While the Indian Premier League has viewers some of the most compelling batting performances on the big stage. Centuries and big scores from the likes of Chris Gayle, Virat Kohli, David Warner and AB de Villiers have often delighted fans. However, come as a surprise to some that four of the top ten scorers in the IPL have never made it to the magic figure themselves. For them, the journey to the top ten and the exclusive 4000-plus runs club has been more of a grind.
इंडियन प्रेमियर लीग, कह सकते हैं इंडियन पैसा लीग. इस टूर्नामेंट में खेलने का हर खिलाड़ी का सपना होता है. क्योंकि आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहाँ कोई भी खिलाड़ी रातोंरात सड़क से सुपरस्टार बन जाता है. और रातोंरात गुमनामी के अँधेरे में भी. इसलिए, खिलाड़ियों की कोशिश रहती हैं. ज्यादा से ज्यादा रन बनाए और विकेट लें. आईपीएल में शतक लगा दिए तो फिर बड़ी बात है. कई बल्लेबाज सफल भी हुए हैं और कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं. जो आज भी 12 सीजन खेलने के बाद शतक नहीं लगा सके हैं, आज हम ऐसे ही उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने बिना शतक लगाए ही आईपीएल में 4 हजार से ज्यादा रन ठोक चुके हैं.
#MSDhoni #ShikharDhawan #RobinUthappa